0 श्रमिकों का शोषण, भर्ती के नाम पर बेजा वसूली
दल्ली राजहरा। राजहरा माइंस में कार्यरत बीएसबीके कम्पनी द्वारा श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है व कंपनी के अधिकारियों द्वारा नियुक्ति के नाम पर स्थानीय बेरोजगार युवकों का उन्हें रोजगार देने के नाम आर्थिक शोषण किया जा रहा है।
यह गंभीर आरोप मंडल भाजपा अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने लगाए हैं। श्री द्विवेदी ने कहा है कि दल्ली राजहरा माइंस में कार्य करने वाली बीएसबीके कंपनी द्वारा श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है। बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के नाम पर अवैध वसूली कर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उक्त कम्पनी के अधिकारी पी. बिज्जू (एजीएम परियोजना) द्वारा कार्य करने वाले स्थानीय ठेका श्रमिकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है। उनके साथ अभद्रता एवं दुर्व्यवहार एवं गाली -गलौज की जाती है। कम्पनी के अधिकारी द्वारा माइंस में ठेका श्रमिक के रूप में रोजगार देने के नाम पर रूपये 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की वसूली स्थानीय बेरोजगार युवकों से की जा रही है। बीएसबीके कंपनी के अधिकरियों एवं बीएसपी प्रबधन के अधिकारियों की साठगांठ के कारण इनकी हर गलती पर पर्दा डाल दिया जाता है। माईस में कार्यरत कम्पनी के कर्मचारी कुशल, अर्ध कुशल, अकुशल कर्मचारियों को कम वेतन का भुगतान किया जाता है। मांग करने पर कार्य से निकालने की धमकी दी जाती है।अकुशल कर्मचारी को 7 हजार से 9 हजार रुपए, अर्ध कुशल कर्मचारी को 11 हजार से 13 हजार रुपए एवं कुशल कर्मचारी 14 हजार से 17 हजार की राशि का मासिक भुगतान किया जाता है। जो कि शासन के द्वारा निर्धारित राशि से बहुत कम है। उक्त कम्पनी द्वारा माइंस में ठेका श्रमिकों को दासा एवं अन्य माइंस एलाउंस नहीं दिया जाता। उन ठेका श्रमिकों व कर्मचारी का वेतन भी समय पर नहीं दिया जाता है। कंपनी में दल्ली राजहरा एवं आसपास के ग्रामीणेां को रोजगाार उपलब्ध न कराकर, बाहर से श्रमिकों को लाकर फर्जी तरीके से गेट के अंदर भेजकर काम कराया जाता है। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीजीएम माइंस को पत्र लिखकर अवगत कराया है एवं श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण कराने और विषय की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष रूप से जांच समिति बनाकर जांच कराने का आग्रह किया है। माइंस के अंतर्गत कार्यरत निजी ठेका कंपनियों की जांच की रिपोर्ट साझा करने पर पर भी श्री द्विवेदी ने जोर दिया है। दल्ली राजहरा के स्थानीय बेरोजगार नौजवानों को कार्य में वरीयता प्रदान करने की मांग करते हुए भाजपा नेता राकेश द्विवेदी ने शोषण एवं भष्ट्राचार के खिलाफ व रोजगार देने की मांग को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।