0 भेंट किए तुलसी के पौधे और कलम, दी शाबासी
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बस्तर जिले से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को शनिवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सर्वे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान की उपस्थिति में तुलसी के पौधे एवं कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री सर्वे के समक्ष छात्र- छात्राओं ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग भी साझा की। भविष्य में कोई डॉक्टर बनना चाहता है, तो कोई इंजीनियर। वहीं कोई आईएएस, तो कोई कृषि अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखता है। सीईओ जिला पंचायत द्वारा बच्चों की उपलब्धि की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी- कर्मचारियों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी इन बच्चों को शुभकामनाएं दी।