0 नगर सरकार ने भी रंग बदलते बदला नज़रिया
जगदलपुर। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने अनेक योजनाएं शुरू की परंतु सरकार बदलते ही भाजपा अपने चिर-परिचित कार्यशैली पर काम शुरू कर चुकी है।कमीशनखोरी के फेर में साय सरकार हर उस योजना को बंद कर रही है जिससे प्रदेश की जनता आत्मनिर्भर बनती। ऐसी ही एक परियोजना पर साय सरकार ने ताला जड़ दिया है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता गोबर से बिजली उत्पादन कर रही थी और भविष्य में जिसका सीधा असर अडानी कंपनी की जेब पर पड़ता तथा सीधा फायदा प्रदेश की जनता को मिलता, प्रदेश की जनता सस्ती बिजली मिलती।
उक्त बातें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बस्तर संभाग के पीसीसी प्रभारी प्रवक्ता जावेद खान ने कही है। जावेद ने विष्णु देव साय सरकार से सवाल पूछा है कि किस वजह से डोंगाघाट में प्रदेश के पहले गोबर से बिजली उत्पादन प्लांट पर ताला जड़ा गया है और क्यों सरकार जनता को लाभ दिलाने वाली महत्वाकांक्षी परियोजना को बंद कर दिया गया है? कांग्रेस सरकार ने सस्ती बिजली उत्पादन के लिए यह परियोजना शुरू की थी। प्लांट से 590 यूनिट बिजली का उत्पादन भी हो चुका था और भविष्य में इस परियोजना का पूरे प्रदेश में विस्तार कर छत्तीसगढ़ की जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराया जा सकता था। जावेद ने कहा कि साय सरकार ने गोबर खरीदी योजना को बंद कर न केवल छत्तीसगढ़ की जनता से आय का एक साधन छीनने का कार्य किया है, बल्कि बिजली उत्पादन की महत्वाकांक्षी परियोजना पर भी पानी फेरा है। जावेद ने विष्णु देव साय से पूछा है कि क्या वह भी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नक्शे-कदम पर चल पड़े हैं कमीशनखोरी के लिए ही सरकार में आए हैं? जावेद ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने खुले मंच से कहा था एक साल कमीशनखोरी बंद कर दो फिर से हम सरकार बनाएंगे आज सरकार बनते ही कमीशनखोरी का धंधा फिर से शुरू कर दिया गया है क्या जिसके लिए 35 लाख से भी ज्यादा की लागत से बने गोबर बिजली परियोजना पर ताला जड़ कर इसे कमीशनखोरी की भेंट चढ़ाई जा रही है वहीं नगर सरकार भी मुकदर्शक बनी हुई है। जबकि इसी नगर सरकार को यह योजना गौरवान्वित करने वाली लगती थी। पहले परंतु नगर सरकार के रंग बदलते ही देखने का नज़रिया भी बदल दिया है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांग की है कि तत्काल जनता को लाभ देने वाली जनता को सस्ती बिजली मुहैया करने वाली भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोबर से बिजली बनाने वाली परियोजना को पुनः आरंभ करें। गोबर की जगह अन्य वेस्ट मटेरियल से बिजली उत्पादन के किये जा रहे असफल प्रयोग को बंद कराएं। अन्यथा इसे लेकर जनहित में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।