0 कलेक्टर ने सभी मतदानदल प्रमुखों को गुलाब फूल देकर किया सम्मान,
0 आज से 29 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक होम वोटिंग मतदान रथ घर घर जाकर करायेगी पोस्टल बैलेट मतदान
0 कलेक्टोरेट परिसर स्थित टाउन हाल में बनाया गया पोस्टल बैलेट के लिए मतदान सुविधा केंद्र
रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने पोस्टल बैलेट मतदान के लिए “होम वोटिंग मतदान रथ” को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान मतदान दलों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने दल को रवाना करने से पहले गुलाब फुल देकर सम्मान भी किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, एडीएम देवेन्द्र पटेल, नोडल अधिकारी बृजेश सिंह , एसडीएम नंदकुमार चौबे समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि आज से 29 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक होम वोटिंग मतदान रथ घर घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराएगी। इसके अलावा कलेक्ट्रेक्ट परिसर स्थित टाउन हाल में मतदान सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। यहां पर धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, आरंग, अभनपुर और बलौदाबाजार विधानसभा के मतदाता मतदान कर सकेंगे।