IPL के सट्टेबाजों को दबोचने में सफल हुई राजधानी पुलिस…

रायपुर। एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम के पास सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित रेलवे स्टेशन पास एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में आई.पी.एल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है। पुलिस ने उस व्यक्ति के मोबाईल फोन पर IPL. क्रिकेट मैच का ऑनलाईन सट्टा खेल रहा था। पुलिस पुछताछ में उस व्यक्ति ने गोवा में बैठे सट्टेबाजों के मोबाईल नंबर से आनलाइन सट्टा खेलना बताया।
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उस समय गोवा में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की टीम एक मामले की जांच में वहीं थी। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा गोवा में आरोपियों की लोकेशन लोकेट कर गोवा के एम.व्ही.आर. होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड करके फ्लैट में 08 व्यक्ति को उस समय अरेस्ट किया जब वे लैपटॉप व मोबाईल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे। सटोरियों से पूछताछ करने पर तीन अन्य IPL मैच के ऑन लाईन सट्टा का संचालन में जय, करण एवं मोहित का भी सामने आया है जो इस समय पुलिस पकड़ से बाहर है।

परसों देर रात हुई कार्यवाही में पुलिस ने 08 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें आज गोवा से लाकर यहां पत्र कारों के सामने लाया गया।
पुलिस ने मौके से 08 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनसे 04 नग लैपटॉप, 01 नग कैमरा, 01 नग कैल्क्यूलेटर, 27 नग मोबाईल फोन (जिसमें 07 नग की-पेड मोबाईल फोन डब्बा पैक है), 01 राउटर एवं लिंक कनेक्टर के साथ ही 11 नग ए.टी.एम. कार्ड एवं 01 बैंक चेक बुक को जप्त किया गया है। सटोरियों के पास जप्त मोबाईल फोन में लगभग 10 करोड़ रूपये के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है। जिससे और आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिल सकती है। सभी सटोरियों के खिलाफ थाना गंज में धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में जय, करण एवं मोहित नामक सटोरियों की संलिप्तता की जानकारी मिली है पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी है।

गिरफ्तार आरोपी —

01. तनुल गुरनानी  निवासी महारानी लक्ष्मी वार्ड सिंधी कालोनी सिवनी (म.प्र.)।
02 शुभम माथुर निवासी विक्रम स्कुल के पास सालासर रोड थाना कोतवाली सीकर (राजस्थान)।
03. नीरज मूलचंदानी निवासी गली नंबर 02 महादेव मंदिर के पास थाना तेलीबांधा रायपुर।
04. श्याम सुंदर जगत निवासी ग्राम भैंसतरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा।
05. पवन कुमार शेखावत निवासी ग्राम पोस्ट कबीरसर थाना बिसाहू जिला झुनझुनु मण्डावा (राजस्थान)।
06. रोहित आहुजा निवासी माधवनगर कुंदनदास स्कुल शांति नगर कालोनी थाना माधवनगर कटनी (म.प्र.)।
07. शुभम बजाज  निवासी रानी रोड जयभोले प्रोडक्ट गनवारपारा लक्ष्मण बेकरी के पास थाना कोतवाली जिला कोरबा।
08. प्रदीप शर्मा  निवासी इच्छापुर बालाजी मंदिर के पास जयपुर रोड थाना उद्योग नगर जिला सीकर (राजस्थान)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *