पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मौर्य 100 लोगों के साथ भाजपा में हुए शामिल…

0 केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने पार्टी का गमछा पहनाकर किया भाजपा में स्वागत
0 मौर्य ने कहा -कांग्रेस की कार्यशैली से आहत था 
जगदलपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। वहीं राजनीतिक दल भी पूरा दमखम लगा रहे हैं। चुनाव प्रचार के बीच नेताओं द्वारा अपने-अपने आस्था के अनुरूप दल बदलने की राजनीति भी परवान चढ़ रही है। इसी कड़ी में आज बस्तर जिला ग्रामीण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बलराम मौर्य अपने 100 से अधिक समर्थकों के साथ केबिनेट मंत्री केदार कश्यप और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
इस दौरान बलराम मौर्य ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि मैं कांग्रेस पार्टी में 27 वर्ष से काम कर रहा था, लेकिन वर्तमान में कांग्रेस की दूषित विचारधारा से मैं आहत हूं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कार्यशैली से अत्यंत प्रभावित भी हूं। इसलिए आज अपने 100 से अधिक साथियों के साथ मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। इस दौरान केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने सभी नव प्रवेशियों को भाजपाई गमछा पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई । साथ ही भाजपा प्रवेश कर मुख्यधारा में जुड़ने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएँ भी दीं। उल्लेखनीय है कि इस संवाददाता ने पहले ही यह संभावना जाहिर कर दी थी कि बलराम मौर्य कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा के पाले में जा सकते हैं। यह संभावना शत प्रतिशत सच साबित हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *