जगदलपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. शंगीता एवं बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देश पर एवं उपायुक्त आबकारी बस्तर संभाग अरविंद कुमार पाटले व ज़िला आबकारी अधिकारी रतन नागेश के विशेष मार्गदर्शन में बस्तर जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ओड़िशा में निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को पकड़ा गया है।
पकड़े गए आरोपी का नाम नवीन कश्यप पिता मंगल साय कश्यप उम्र 34 वर्ष निवासी टोटियापारा सोनपुर थाना करपावंड है। जगदलपुर के आबकारी उप निरीक्षक अंकित सिंह राठौर के नेतृत्व में12 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर ग्राम टोटियापारा सोनपुर निवासी आरोपी के क़ब्ज़े से उड़ीसा प्रांत में निर्मित एवं विक्रय हेतु रखी गई 29 नग किंगफिशर स्ट्रांग प्रीमियम मदिरा मॉल्ट मात्रा 18.85 बल्क लीटर तथा मध्य प्रदेश प्रांत में निर्मित गोवा स्प्रिट ऑफ स्मूथनेस व्हिस्की के 40 नग पौव्वे मात्रा 7.20 बल्क लीटर कुल 26.05 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद कर आरोपी के खिलाफ छग आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। इस कार्रवाई में वृत्त दरभा प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार पुरैना, वृत्त नगरनार प्रभारी परिविक्षाधीन आबकारी उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक शिवप्रसाद सिन्हा, श्याम सुंदर केसरी ,आरक्षक ललित ठाकुर, शैलेश कुमार पांडेय तथा महिला नगर सैनिक संगीता तथा वाहन चालक हेमराज बघेल का विशेष योगदान रहा।