डीएवी स्कूल उलनार में मनाई गई अंबेडकर जयंती…

 जगदलपुर। डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष प्राचार्य मनोज शंकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं और सभी बच्चों ने पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात हवन कार्यक्रम में प्राचार्य, शिक्षक एवं बच्चों ने मिलकर आहूति दी। प्राचार्य ने डॉ. अंबेडकर के जीवन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्यप्रदेश के महू नामक गांव में हुआ था। बाबा साहेब के नाम से मशहूर डॉ.भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता और संविधान के पिता कहे जाते हैं। उन्होने न सिर्फ संविधान निर्माण में सबसे अहम भूमिका अदा की बल्कि समाज में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ, जनसंख्या नियंत्रण, मौलिक दायित्यों के लिए भी आवाज़ उठाई। अपने प्रगतिशील विचारों के चलते वे आज करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्रोत हैं। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हवन में आहूति दी और अपने उज्जवल भविष्य की कामना की गई। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *