नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दौरान मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण एवं मतदान पश्चात मतदान दलों के मतदान सामग्री की वापसी का कार्य कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में की जा रही तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान सामग्री की पृथक- पृथक व्यवस्था करने, मतदान दलों को लेकर जाने वाले वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था करने, स्ट्रांग रूम से वितरण स्थल तक सामग्री पहुंचाने हेतु दलों का आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
मतदान के एक दिन पूर्व एवं मतदान के पश्चात वापस आने वाले दलों को सामग्री वापसी में जमा करने के लिए किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसकी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके लिए काउंटर बनाये जाये। विधानसभावार मतदानदलों के आने एवं जाने का मार्ग हो। उन्होंने समुचित मंडी परिसर की निगरानी के लिए लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरों की जानकारी ली। सीसीटीव्ही कक्ष पहुंचकर स्क्रीन पर सभी कैमरों के संचालन का जायजा लिया। उन्होंने मशीनों की कमीशनिंग कार्य के लिए मंडी शेड में व्यवस्थित बांस- बल्लियों की बैरिकेडिंग, लाइट, कूलर आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके अलावा नगर पालिका सीएमओ को समूचे मंडी परिसर एवं पार्किंग स्थल पर साफ- सफाई के लिए निर्देशित किया। यहां मौजूद पर्याप्त सुरक्षा बल की भी जानकारी ली।