Raipur I राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में प्रदेश के विद्युत मंडल के स्टॉक मैदान में रखे हुए नए एवं पुराने ट्रांसफार्मरों को सुचारू तरीके से चलाने में उपयोग किए जाने वाले तेल के नए एवं पुराने ड्रामों में भरे हुए आइल में आग लग गई है। लगभग 20 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में बने प्रदेश विद्युत मंडल गोदाम के साथ विधुत विभाग के कार्यालय एवं कर्मचारियों के आवासीय फ्लैट बने हुए हैं। इस अचानक आगजनी से विद्युत मंडल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों में दहशत फैल गई, इस आग की लपटें कई किलोमीटर दूर एवं आग लगने से उठ रहा धुआं दूर तक देखा जा रहा है।
आग की लपटों को देखकर आसपास बने आवासीय भवनों में रहने वाले दहशत के कारण अपने अपने परिवार को घरों से लेकर दूर निकल गये है। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में घने धुएं के कारण आसमान में बादल छाए हुए होने का एहसास हो रहा है। आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। लगातार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई है, वही ऐसी जानकारी मिली है कि बेकाबू होती आग की को देखते हुए एयरपोर्ट एवं भिलाई स्टील प्लांट के फायर फाइटर की भी मदद ली जा सकती है। रायपुर राजधानी स्थित फायर स्टेशन से लगातार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का अग्निकांड वाले स्थान पर जाना लगा हुआ है।