0 एनईईटी के लिए एक माह का क्रेश कोर्स प्रारंभ
0 मुफ्त कोचिंग सुविधा के लिए विद्यार्थियों ने माना जिला प्रशासन का आभार
जगदलपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने एनईईटी की तैयारी कर रहे बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिल रही सुविधा और अवसर को भुनाकर अपने सपने को साकार करें। प्रतिभागी अपने आत्मविश्वास से भविष्य को निर्धारित कर सकते हैं, व्यक्ति स्वयं अपना भाग्य विधाता बने। प्रशासन आवश्यकता वाले लोगों के सपने को पूरा कराने हेतु सुविधाएं उपलब्ध करवाता है, किंतु मेहनत खुद को करनी पड़ती है। इसके लिए अनुशासित होकर नियमित कक्षा में उपस्थिति, आधुनिक गैजेट से दूरी, सिलेबस के आधार पर पढ़ाई और रिवीजन, लगातार मॉक टेस्ट देना जैसी आदत डालनी होगी।
उक्त बातें कलेक्टर ने धरमपुरा स्थित ज्ञानगुड़ी में एनईईटी परीक्षा के लिए एक माह के क्रेश कोर्स प्रारंभ के अवसर पर कही। कलेक्टर ने परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों से पूछा कि अगले पांच और दस साल बाद अपने आप को कहां देखना चाह रहे हो? उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि 12वीं के बाद जीवन में परिवर्तन का दौर शुरू होता है सब अपने लिए सपना, लक्ष्य तय करते हैं। इस ज्ञानगुड़ी संस्था द्वारा ज्ञान के साथ- साथ दी जा रही अन्य सुविधाओं का बेहतर उपयोग कर सभी विद्यार्थी संस्था को अच्छे रिज्लट देंगे। एनईईटी परीक्षा में सेलेक्ट होकर बस्तर क्षेत्र में चिकित्सको की कमी को पूरा करें। समाज के लिए मेहनत करें, क्षेत्र के लोगों की सेवा करने की मंशा के साथ भविष्य को देखें।ज्ञात हो जिला प्रशासन द्वारा एनईईटी परीक्षा के लिए एक माह का क्रेश कोर्स प्रारंभ किया गया है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा भी ली गई थी। जिसके आधार पर 140 बच्चों का चयन किया गया है। इसमें बस्तर जिले के अलावा अन्य नजदीकी जिलों से भी बच्चे पढ़ाई करने पहुंचे हैं। निशुल्क कोचिंग सुविधा के लिए विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, नोडल प्रशिक्षण अलेक्जेंडर चेरियन सहित संस्था के शिक्षक भी मौजूद थे।