हुई महंगी बहुत ही शराब थोड़ी – थोड़ी पिया करो…

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों को आज सरकार ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल सरकार ने प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू कर दी है, जिसके बाद शराब की कीमतों में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। प्रदेश में आज से क्वार्टर में 10 रुपए और बोतल में 40 रुपए महंगा हो गया है। बढ़ी हुई शराब की कीमतें आज से लागू कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने ये फैसला सरकारी खजाने में अधिक राजस्व की आय को देखते हुए किया है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में लगाए गए सभी सेस को हटा दिया है और नई आबकारी नीति के तहत कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। नई दर के अनुसार अब मसाला 750 एमएल 440 और प्लेन 375 एमएल 220 रुपए में मिलेगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग को 11,000 करोड़ रुपए के राजस्व वसूली का टारगेट फिक्स किया है। इस वजह से क्वार्टर में 10 और बोतल में 40 रुपए की वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं प्रदेश में फिर से अहाता पद्धति भी शुरू किए जाने की खबर है, जिसके लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *