उच्चाधिकार प्राप्त समिति विभिन्न जिलों के विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुम्भकारों, पारम्परिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों का विस्तृत डाटाबेस तैयार करने के लिए प्रारूप का निर्माण सुनिश्चित करेगी। समिति द्वारा राज्य भर के डाटाबेस के संकलन के लिए सॉफ्टवेयर एवं मोबाईल एप की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। इस साफ्टवेयर के माध्यम से जिलेवार सामग्रियों की जानकारी का संकलन किया जाएगा। पूर्ण कालिक सी-मार्ट की स्थापना होने तक तत्कालिक रूप से सी-मार्ट के संचालन के लिए मार्गदर्शिका भी समिति द्वारा तैयार की जाएगी।