आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 42 पेटी देशी शराब जब्त…

रायपुर। राजधानी रायपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध रूप् से देशी मदिरा बेचने की सूचना पर आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बेचने वाले लोगों को बड़ी मात्रा में देशी में शराब सहित धर दबोचा है।

बात दे कि यह मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है जिसमें कुछ दिनों से लगातार मिल रही शिकायत के बाद आबकारी विभाग ने कार्यवाही की है यह शराब कोचियों द्वारा होली मैं अवैध रूप से बेचने के लिए तीन अलग-अलग स्थान में छुपा कर रखा गया था विभाग की टीम ने कल रात मुख्य आरोपी को दो पेटी शराब सहित पकड़ा और उसे पर पूछताछ का दबाव बनाया तब उसने एक और अन्य स्थान पर शराब रखे होने की सूचना दी, जिसके बाद टीम द्वारा  42 पेटी शराब बरामद किया गया। आबकारी विभाग द्वारा इस कार्यवाही को होली के पहले से पहले की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा सकती हैं। इस कार्रवाई में विभाग ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है और उन पर आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय किया गया है।

उपायुक्त विकास गोस्वामी ने बताया कि आगामी होली त्यौहार को देखते हुए छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के रायपुर जोन सर्किल कार्यालय में पूरे जिले में धारा 7 लागू कर दी गई है, इस दौरान आबकारी विभाग अवैध शराब संग्रहण करने वाले और उसे अवैध रूप से बचने वालों पर विधिवत कार्रवाई निरंतर करेगे।

आरोपियों के नाम –
01 अभिषेक गिलहरे
02 रक्त पहलाद गिलहरे
03 ओमप्रकाश पटेल
04 कमलेश्वर गिलहरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *