महंगाई के नाम पर घड़ियाली आँसू बहाकर सब्जियाँ खरीदने वाले कांग्रेसी राजनीतिक नौटंकी कर रहे : भाजपा

0 भाजपा नेत्री द्वय ने पूछा : आज सब्जी उत्पादक किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल रहा है, जनता को तमाम प्रकार के खाद्य पदार्थ वाजिब कीमत पर मिल रहे हैं, तो कांग्रेस परेशान क्यों है?

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रंजना साहू ने रोजमर्रा की वस्तुएँ व सब्जियाँ खरीदकर कांग्रेस नेताओं द्वारा महंगाई के विरोध को महज राजनीतिक नौटंकी करार दिया और कहा कि आज महंगाई के नाम पर घड़ियाली आँसू बहा रहे कांग्रेसी पहले अपने गिरेबाँ में झाँकें और देश को बताएँ कि कांग्रेस के शासनकाल में महंगाई की दर कितनी ज्यादा थी। भाजपा नेत्री द्वय ने कहा कि यूपीए के शासन में आज की तुलना में दुगुनी कीमत पर लोगों को रोजमर्रा की चीजें मुहैया हो रही थीं।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले नि:शुल्क राशन को डकार जाने वाले और हजारों करोड़ रुपयों का घपला-घोटाला करके गरीबों का हक मारने वाले कांग्रेस के लोग आज पूरी निर्लज्जता के साथ महंगाई के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं। दरअसल, अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए छटपटाती कांग्रेस की नियति ही यह हो चली है कि वह अब जनकल्याण के जमीन से जुड़े मुद्दों से दूर छिटकती जा रही है। पहले कांग्रेस यह तो तय कर ले कि वह चाहती क्या है? भाजपा नेत्री द्वय ने पूछा कि क्या कांग्रेस को इस बात से परेशानी है कि आज सब्जी उत्पादक किसानों के उनकी उपज का सही मूल्य मिल रहा है? क्या कांग्रेस के लोग इस बात से परेशान हैं कि आज जनता को तमाम प्रकार के खाद्य पदार्थ वाजिब कीमत पर मिल रहे हैं? कांग्रेस ने कभी किसानों की फिक्र ही नहीं की। आज जब केंद्र सरकार किसानों की फिक्र करके और और उनको उनकी उपज का वाजिब मूल्य देकर उनके जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रही है, आम जनता को वाजिब कीमत पर खाद्य पदार्थ और सब्जियाँ उपलब्ध करा रही है तो कांग्रेस इस तरह की नौटंकियाँ करके केवल अपनी जगहँसाई करा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *