लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की मैराथन बैठके भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित…

0 हम सबकी एकजुटता से लोकसभा चुनाव के नतीजे चौकाने वाले होंगे :- संदीप शर्मा

0 अबकी बार 400 पार में छत्तीसगढ़ का योगदान होगा सत प्रतिशत – अशोक बजाज

रायपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे जैसे करीब आते जा रही है राजनीतिक गतिविधियां तेज होती नजर आ रही है भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है जैसा कि ज्ञात है की भाजपा ने महीने भर पूर्व ही प्रत्येक लोकसभा में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जा चुका है एवं इसी कड़ी में लोकसभा अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं में भी चुनाव कार्यालय भाजपा द्वारा खोला जायेगा रायपुर लोकसभा के मद्देनजर छेत्र के लगभग 5 विधानसभाओं में भाजपा लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया जा चुका है और शीघ्र ही अन्य 4 विधानसभाओं में भी कार्यालय खोल दिए जायेंगे ।
लोकसभा चुनाव के संबंध में भाजपा नेता लगातार राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्य कर रहे हैं आज रायपुर लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई एवं साथ ही रायपुर शहर जिला की चारों विधानसभाओं दक्षिण , पश्चिम , उत्तर एवं ग्रामीण विधानसभा की कोर कमिटी बैठक भी संपन्न हुई ।
बैठक में विशेष भाजपा के रायपुर लोकसभा संदीप शर्मा ने चुनाव प्रबंधन समिति और कोर कमिटी सदस्यों को विस्तार से संबोधित किया उन्होंने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी महासंग्राम का बिगुल अब बज चुका है और हम सभी के लिए 400 पार का लक्ष्य भी निर्धारित है पर इस लक्ष्य को हासिल करने हमे जी तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुआयामी प्रभारियों का निर्माण करने का निर्देश हमे दिया गया है जिसके तहत हम पहले लोकसभा और फिर विधानसभा वार प्रभारियों का गठन कर कार्यविभाजन एवं दायित्व सौपें जायेंगे एवं उसके पश्चात उसे और सूक्ष्मता तक ले जाने हेतु विधानसभा वार और फिर मंडल वार प्रभारियों का गठन किया जाएगा जिसमे प्रमुख व्यवस्थाएं हैं कार्यालय प्रभारी , वाहन व्यवस्था प्रभारी , प्रचार अभियान प्रभारी , प्रचार सामग्री प्रभारी , मीडिया प्रभारी ,शोसल मीडिया प्रभारी ,यात्रा प्रवास प्रभारी , न्यायिक प्रक्रिया संबंधी प्रभारी , मतगणना प्रभारी जैसे अन्य कार्यों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दायित्व बाटें गए हैं रायपुर लोकसभा अंतर्गत निवासरत सभी छोटे बड़े नेताओ को विभिन्न दायित्व प्रदाय किए गए हैं हम सभी की एकजुटता से विरोधी खेमे में पहले ही खलबली मची हुई है एवं मै आप सभी की सक्रियता देखकर निश्चिंत हूं की चुनाव परिणाम चैकाने वाले होंगे विपक्ष के प्रत्याशी जीत हार की नही अपनी जमानत बचाने की चिंता करें ।
रायपुर लोकसभा के सह प्रभारी अशोक बजाज ने चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी को एक माला की तरह एकजुट होकर कार्य करना है सभी मोर्चा प्रकोष्ठों को कमल फूल के झंडे के नीचे एक होकर अप्रत्याशित परिणाम लाने संघर्ष करना है केंद्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यों में हम सभी अपना सत प्रतिशत देंगे तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 के लक्ष्य में छत्तीसगढ़ का योगदान पूरी ग्यारह लोकसभा सीटें अर्थात प्रदेश की सत प्रतिशत लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी यह तय है ।
भाजपा मीडिया प्रभारी राहुल राय ने बताया की रायपुर लोकसभा भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रबंधन समिति की बैठक में विशेष रूप से प्रदेश मंत्री भाजपा किशोर महानंद , अशोक पाण्डेय , पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी , सच्चिदानंद उपासने , जिला महामंत्री भाजपा सत्यम दुवा , प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू , छगन मुंदड़ा , लोकेश कावड़िया , रामकृष्ण धीवर , गोपी साहू , ललित जयसिंग , अकबर अली , हरीश ठाकुर , मुरली शर्मा , रोहित द्विवेदी , सचिन मेघानी , सतीश छुगानी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे एवं विधानसभा वार कोर कमिटी बैठकों में विशेष रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव , विधायक राजेश मूणत , विधायक पुरंदर मिश्रा , विधायक मोतीलाल साहू , महामंत्री जिला भाजपा रमेश ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेताओ ने कोर कमिटी की बैठको में अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज करवाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *