0 पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े प्रकरणों में त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
रायपुर। रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की कलेक्टर गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक रेडक्रॉस सभाकक्ष मे हुई। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप सहित जिले के सारे बैंकों की प्रतिनिधि, जिले के प्रमुख कार्यालय की प्रतिनिधि उप महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, डीडीएम, नाबार्ड, प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, संचालक, मत्स्य, अंत्यावसायी, खादी एवं उदयोग बोर्ड, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि आदि उपस्थित थे।
उपरोक्त बैठक में जिले की बैंकिंग सम्बन्धी प्रगति के आकड़ों को समिति के समक्ष अग्रणी जिला प्रबंधक अमित रंजन द्वारा प्रस्तुत किया गया । कलेक्टर द्वारा पिछले जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक के कार्यवृत्त का अवलोकन किया गया। साथ ही एन.आर.एल.एम., एन.यु.एल.एम., के.सी.सी., पी.एम.ई.जी.पी. के प्रकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी बैंकों को समस्त शासकीय योजनाओं के लंबित ऋण प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द निराकरण करने का निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं प्राथमिकता क्षेत्र के महिला हितग्राहियों के ऋण को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने कहा। साथ ही साथ पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों के खाते से जुड़े आधार सीडिंग, एवं के.सी.सी. के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए ।