नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नेता शरद पवार को करारा झटका देते हुए उनके भतीजे अजित पवार के गुट को असली एनसीपी माना है। महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान खड़ा कर देने वाले शिवसेना विभाजन के बाद शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद गठबंधन के घटक एनसीपी में भी उलटफेर हो गया था। शिवसेना शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे भाजपा के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने और इसके बाद एनसीपी में उठे बवंडर में शरद पवार के भतीजे अजित पवार अपना अलग गुट खड़ा कर शिंदे- भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री बन गए। उनके साथ एनसीपी का बड़ा हिस्सा चला गया। एनसीपी पर वर्चस्व की लड़ाई चुनाव आयोग पहुंची। आयोग ने अजित पवार गुट को असली एनसीपी मान लिया। यह भी एक तरह से विपक्षी गठबंधन इंडिया को गहरा झटका है।शरद पवार इंडिया गठबंधन में हैं जबकि अजित पवार एनडीए में हैं।