0 कैट एवं रायपुर इलेक्ट्रीकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रीमा) ने जवाहर नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में महाआरती, भजन, कीर्तन एवं हनुमान चालिसा का पाठ किया गया
रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट एवं रायपुर इलेक्ट्रीकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रीमा) ने जवाहर नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में महाआरती, भजन, कीर्तन एवं हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। जिसमें कैट एवं युवा टीम तथा रायपुर इलेक्ट्रीकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रीमा) के पदाधिकारी सहित व्यापारीगण शामिल रहे।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर परवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी ने बताया की कैट के हर शहर अयोध्या घर-घर अयोध्या अभियान के तहत कैट एवं रायपुर इलेक्ट्रीकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रीमा) ने जवाहर नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में महाआरती, भजन, कीर्तन एवं हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। उन्होनें आगे बताया कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी व्यापारियों को अपने-अपने घरों में रंगोली बनाये, सजावट करें तथा घरों को रोशनी से सजायें एवं श्री राम की पूजा कर दिवाली जैसा माहौल बनायें। अपने-अपने दुकान ,घर को लाइट ,तोरण, झंडा, बैनर से सजाएं। जिससे बाजार में एक संदेश जाएगा और जैसे दीपावली में व्यापार बढ़ रहा है उसी प्रकार इस समय भी हम सबके व्यापार बढ़ेंगे। 22 जनवरी तक श्री राम मंदिर के उद्द्घाटन से देश में 1 लाख करोड़ रुपये एवं प्रदेश में 3 हजार करोड रूपये के व्यापार होने की ओर अग्रसर है। पूरा भारतवर्ष राम मय हो गया है।
महाआरती में कैट एवं युवा टीम तथा रीमा के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- परमानन्द जैन, भरत जैन, राकेश ओचवानी, जयराम कुकरेजा, महेश खिलोसिया, अंजत कुमार अग्रवाल, योगेश त्रिवेदी, अशोक मलानी, मुकेश बामलिया, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप माहेश्वरी, विजेश जैन, आलोक बागडी, अमर खेमानी, नवीन राठी एवं रामअवतार अग्रवाल सहित अन्य व्यापारीगण आदि।