0 अनुपूरक प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित
रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज छत्तीसगढ़ की 6 वीं विधानसभा के प्रथम सत्र को संबोधित किया और अभिभाषण पढ़ा। विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल श्री हरिचंदन का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत ने स्वागत किया। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने टोकाटोकी की लेकिन राज्यपाल अपना भाषण पढ़ते रहे। इस पर राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सत्ता पक्ष के सदस्य अजय चंद्राकर ने आसंदी से मुखातिब होकर विरोध व्यक्त किया। इस मामले ने तूल नहीं पकड़ा।
सदन में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 129927098800 रुपये के द्वितीय अनुपूरक अनुमान का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिसे अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वनिमत से पारित घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सदन में अपने मंत्रियों का परिचय कराया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा ने सदस्यों से शुभकामना के प्रति अभिवादन किया।