बिलासपुर। प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही अवैध निर्माण और माफियाओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है. वहीं बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला रेत माफियाओं पर लगाम लगाने सड़क पर उतर गए. उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में एरिगेशन की सड़कों पर बेधड़क हाइवा पर रोक लगाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सरकंडा के मोपका में साल भर से बन रहे स्मार्ट सिटी सड़क को भी एक माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए. रेत माफियाओं के खिलाफ बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एक्शन मोड में हैं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र मोपका, सेलर, जाली, बाम्हू सहित आसपास के इलाकों में सक्रिय रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए, इस दौरान विधायक को जानकारी दी गई कि प्रशासन और पुलिस से बचने के लिए रेत माफिया एरिगेशन डिपार्टमेंट की नहर लाइन वाली छोटी सड़कों पर ट्रैक्टर और हाइवा से रेत परिवहन कर रहे हैं. इस पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अफसरों को तलब किया और नहर लाइनिंग की सभी सड़कों को केवल छोटी गाडिय़ों के लिए चालू रखने और सड़क पर भारी वाहनों पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान विधायक सुशांत शुक्ला ने मोपका के धान मंडी रोड में डेढ़ किलोमीटर तक स्मार्ट सिटी की मद से बन रही सड़क को एक माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए. बता दें कि 1 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से यहां डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण चल रहा है.