बैकवर्ड कालोनियों एवं अटल आवास क्षेत्र के निवासियों का वेरीफिकेशन व चेकिंग अभियान…

रायपुर। बैकवर्ड कॉलोनियों एवं अन्य आवासी बस्तीयों में बगैर पुलिस वेरीफिकेशन के रहने वाले लोगो को कई बार अनेक संदिग्ध मामले एवं अपराध में सम्मिलित होने की शंका पर राजधानी रायपुर के जिला प्रशासन के आदेश के बाद पुलिस विभाग ने इस मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। बी.एस.यू.पी. कालोनियों एवं अटल आवासों में निवासरत अपराधिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी। जिस पर पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने जिले के थाना प्रभारी गोलबाजार, मौदहापारा, सरस्वती नगर, आजाद चौक, तेलीबांधा, सिविल लाईन, राखी, टिकरापारा, डी.डी.नगर एवं नवापारा राजिम उप तहसील क्षेत्र की चम्पारण पुलिस चौकी प्रभारी सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधि./कर्म. लगभग 100 सदस्यों की पुलिस टीम द्वारा आज तड़के प्रातः 06.00 बजे से थाना तेलीबांधा, सरस्वती नगर, गोलबाजार एवं टिकरापारा स्थित बी.एस.यू.पी.कालोनी एवं अटल आवास कालोनी में वेरीफिकेशन व चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान बी.एस.यू.पी. कालोनी एवं अटल आवास के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों की तस्दीक कर रजिस्टरों में सभी का नाम, पता व मोबाईल नंबर अंकित कर डाटा तैयार किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों द्वारा लाऊड हेलर के माध्यम से एलाउंस कर किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराने, जिन व्यक्तियों द्वारा अपने मकानों को किराये में दिया गया है उनको संबंधित थानों में किराये में रहने का फार्म जमा करने व जानकारी देने के निर्देश देने के साथ ही बाहरी व्यक्तियों का थानों में मुसाफिर रिपोर्ट दर्ज कराने की समझाईश देने के साथ ही अपराधिक तत्वों को अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक जीवन यापन करने की भी समझाईश दी गई।
जो भी बाहरी व्यक्ति आवासों में निवासरत है यदि संदिग्ध प्रतीत होते है अथवा अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने कहा गया। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पुलिस द्वारा गोपनीय रखा जाएगा।
इसके साथ ही जिनके नाम पर नगर निगम द्वारा मकान आबंटित किया गया है किंतु मकान स्वामियों द्वारा मकान में स्वयं निवास न कर किराये में दिया गया है, ऐसे मकान स्वामियों की सूचना नगर निगम को दे दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *