रायपुर। शासन के निर्देश और प्रदेश पुलिस के द्वारा बनाई गई , नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर कड़ाई से कार्यवाही के लिए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट का गठन किया गया है। लगातार प्रदेश पुलिस नशीले पदार्थों के तस्करों को मादक पदार्थों सहित गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है। लेकिन जमानत पर बाहर आने वाले कुछ दिनों बाद फिर से इसी कारोबार में संलिप्त हो जाते है।
प्रदेश पुलिस लगातार अवैध रूप से शराब,गांजा, कोकिन, चरस, अफीम सहित अन्य मादक पदार्थों के तस्करों पर कार्यवाही करती आ रही है, प्रदेश में समाप्त हुए विधानसभा चुनाव के बाद पुलिस ने फिर चुस्त होकर अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
इसी चैकिंग के दौरान रायपुर में कल देर रात दो अंतर-राज्यीय गांजा तस्करों पुलिस ने रुटिन चेकिंग के दौरान नया बस अड्डा भाठागांव से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ पकड़े गए हैं। दोनों आरोपीयों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों हरियाणा में रहते हैं, लेकिन वे मूलतः बिहार के निवासी हैं । पुलिस ने उनके कब्जे से 1 लाख 80 हजार रूपए बाजार मूल्य का 17 किलो 600 ग्राम अवैध गांजे को जप्त कर लिया है अवैध गांजें की बरामदगी के बाद टिकरापारा थाने में नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी का अपराध कायम किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी —
01. जितेन्द्र कुमार चौधरी निवासी हाल सेक्टर 37 आर. के. मेडिकल के पास थाना गुड़गांव जिला गुड़गांव (हरियाणा) मूल निवासी ग्राम बड़ाकुड़वा थाना कुमार खण्ड जिला मेदेपुर (बिहार)
02. सचिन कुमार ढाडी हाल बेगमपुरखटोला सेक्टर 72 सरस्वती इंटरनेशनल स्कूल पास थाना बादशाहपुर (हरियाणा) मूल निवासी ग्राम सदहा थाना सरमेरा जिला नालंदा (बिहार)