रायपुर। कभी कुली बनकर बोझ उठाने और कभी बढ़ई बनकर टेबल बनाना सीखने वाले कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में किसान के भेष में धान काटना भी सीख लिया। वे राज्य के चुनावी दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी सुबह-सुबह अचानक किसानों के बीच पहुंच गए। नवा रायपुर के कठिया गांव में राहुल गांधी ने किसानों के साथ मुलाकात की। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने वहां सिर पर गमछा बांधकर और हसिया लेकर धान की कटाई की। राहुल गांधी ने किसानों के साथ बातचीत की और धान कटाई की जानकारी ली। राहुल गांधी ने धान काटते हुए फोटो इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट किया।
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा है, किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल है। पोस्ट में उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम के बारे में भी बताया। और कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के अपने काम से यहां के किसानों को भारत में सबसे खुशहाल बनाया। राहुल गांधी ने लिखा- एक ऐसा मॉडल जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे।