रायपुर। राज्य सरकार एवं प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए प्रदेश में जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित , खेलने वालों पर छ.ग. नवीन कानून/अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने का आदेश जारी किया गया था।
इसी कड़ी में पुलिस के मुखबिर ने बताया कि अमलीडीह क्षेत्र के मेडिसाईन अस्पताल के पास एक व्यक्ति खेल जा रहे विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान इंलैण्ड श्रीलंका के बीच में चल रहे मैच में मोबाइल फोन से सट्टे पर लाखों रुपए का दांव लगा रहा है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बताए गए मौके से उक्त व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका गया, उसने पहले आनाकानी की गई पुलिस सायबर सेल ने उसके मोबाइल फोन चेक किया गया तो उससे आनलाइन सट्टा खेलने का प्रमाण मिला।
जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे सट्टे खेलने में उपयोग वाले 01 वीवो कपंनी का मोबाईल फोन जप्त करके आरोपी के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाने में छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध दर्ज किया गया है । आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी —
फिरन कुमार दीवाकर निवासी जांजगीर चांपा खिसोरा थाना नवागढ जिला जांजगीर चापा।
हाल पता – हनुमान मंदिर के पास जनता क्वाटर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।