कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का होगा कर्ज माफ – बैज

0 कांग्रेस किसानों कर्ज माफ कर रही, भाजपा अडानी- अंबानी का

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने शक्ति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कांग्रेस सरकार बनने पर कर्ज माफ करने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत और सक्षम बनाना है ताकि उन्हें किसी प्रकार से कर्ज लेने की आवश्यकता ना पड़े और किसान का परिवार खुशहाल रहे है। छत्तीसगढ़ में पुन कांग्रेस की सरकार बनने पर पूर्व की तरह एक बार और किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाया जाएगा। प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की घोषणा पहले ही कि गई है जिसका क्रियान्वयन 1 नवम्बर से शुरू हो जायेगा। ओबीसी एसटी एसी वर्ग को संख्या के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने जातिगत जनगणना करवाई जाएगी, 17 लाख आवासहीनो को मकान बनाकर देगी। कांग्रेस की नीति हर वर्ग के साथ न्याय करना है हर वर्ग के लिए बेहतरी के लिए काम करना है और भारतीय जनता पार्टी गरीब किसान मजदूर महिला एवं आरक्षण विरोधी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को कर्ज मुक्त किया था उसके बाद सिंचाई कर माफ हुए कृषि पंपों को निशुल्क और रियायती दरों पर बिजली की व्यवस्था की गई धान की कीमत वादे से ज्यादा देने की व्यवस्था किसान ही तहसील भूपेश सरकार ने किया। भूपेश सरकार ने साबित किया है कि उत्सव, आयोजनों और अधिकार से पहले उनका कर्तव्य प्रदेश की जनता के प्रति है, प्रदेश के अन्नदाता किसानों के प्रति है, जो 15 साल रमन राज में ठगे गए। भाजपा सरकार ने चुनावी साल को छोड़कर कभी बोनस नहीं दिया। कर्ज के बोझ से लदकर औसतन तीन किसान प्रतिदिन छत्तीसगढ़ में आत्महत्या करने मजबूर हुए लेकिन रमन सरकार मदद करने के बजाय किसानों को ही फर्जी और शराबी कहकर अपमानित करते रहे। आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए उत्सव का दिन है जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से 2023 में सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के किसानों को अब 7 और 17 तारीख के मतदान तथा 03 तारीख को परिणाम का इंतजार है भूपेश पर भरोसे की सरकार इस बार 75 के पार बहुमत की होगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ किया, मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति चंद पूंजीपति मित्रों का 25 लाख़ करोड़ का लोन राइट ऑफ किया। भूपेश सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ के 20 लाख किसानों को ऋण मुक्ति मिली, सिंचाई कर माफ हुए, 14 लाख वनोपज संग्राहक लाभान्वित हुए, 27 लाख महिलाओं को समूह के माध्यम से स्वावलंबन का अवसर मिला, महिला समूह की कर्ज माफी हुई, बिजली के बिल में राहत मिली तो केंद्र की मोदी सरकार में हर तरह की सहूलियतें, टैक्स रहता और लोन राइट ऑफ भी केवल चुनिंदा पूंजीपति मित्रों का हुआ है। भाजपा ने 2003 में वादा किया था किसानों को 270 रूपए बोनस देने का नहीं दिए 2008 में कहा था 300 रूपये प्रति क्विंटल बोनस देंगे नहीं दिया 2013 में वादा था, छत्तीसगढ़ के किसानों से 2100 समर्थन मूल्य और 300 रूपये बोनस देने का वादा लेकिन रमन सिंह की सरकार ने छत्तीसगढ़ में किसानों से किए गए अपने वादे को कभी पूरा नहीं किया अब आगे भी छत्तीसगढ़ के किसान भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा नहीं करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता को भूपेश सरकार पर भरोसा है, रमन के झूठ और मोदी के जुमले छत्तीसगढ़ में अब नहीं चलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *