रायपुर। राज्य सरकार एवं प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए प्रदेश में जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित , खेलने वालों पर छ.ग. नवीन कानून/अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने का आदेश जारी किया गया है।
बता दे कि न्यू राजेंद्रनगर थाने में मुखबिर की सूचना मिलने पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर के साथ थाने की संयुक्त टीम ने क्रिकेट विश्व कप के दौरान आयोजित मैच में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे अमलीडीह में एक मकान में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने आनलाइन सट्टा संचालन करने की बात स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच नग मोबाईल व एक लैपटॉप पुलिस ने जप्त कर आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाने में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध दर्ज कर आरोपियो को न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी.
01. सागर सचदेव निवासी सेंट जोसेफ स्कुल के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
02. धनराज नागवानी निवासी महावीर नगर अनमोल सुपर माकेर्ट के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
03. कृष्णा नारायणी निवासी गली नंबर 02 थाना तेलीबांधा रायपुर।