जनता पर महंगाई की मार डालना और छत्तीसगढ़ के जनहितकारी नीति में बाधा डालना भाजपा का काम – मोहन मरकाम

0 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम खैरागढ़ में धुंआधार प्रचार कर रहे

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक मोहन मरकाम जी खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा के पक्ष में ग्राम मड़ौदा, राहुद, सलोनी अमलीडीह, डोकराभाटा में तुफानी एवं जीवंत जनसंपर्क कर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में बताते एवं उन्हें मिले लाभ के संबंध में चर्चा कर खैरागढ़ विधानसभा के विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने अपील की। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार आम जनता को बेतहाशा महंगाई देकर उनकी कमर तोड़ रही है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए जनहित के हर काम में बाधा डालकर आम जनता के लिए निरंतर परेशानी उत्पन्न कर रही है। जब छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने घोषणापत्र के वादे के अनुरूप 2500 रुपए में धान का समर्थन मूल्य देने बात की तो भाजपा सरकार किसानों को 2500 रु. ना मिल पाए इसके लिए सेंट्रल पुल का चावल नहीं खरीदने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया। लेकिन हमारी सरकार अपने मजबूत इरादों से किसानों को 2500 रू. क्विंटल देने में सफल रही। जब खाद की बारी आई तो छत्तीसगढ़ की मांग से आधे से भी कम खाद्य ही देकर किसानों के फसल को बर्बाद कराने की साजिश रच ली थी। आज हम सबके लिए गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार जनता से किए वादों को पूरा कर विकास की मुख्यधारा से आम जनता को जोड़ने वाली योजनाएं लागू कर रही है। राजीव गांधी किसान योजना, गोधन न्याय योजना सहित शिक्षा, स्वास्थ्य में भी क्रांतिकारी कदम उठाई है। इसी के कारण ही हम नगरीय निकाय चुनाव में एक तरफाजीत दर्ज किए विधानसभा के उपचुनाव में भी कांग्रेस में अपना विजय अभियान प्रारंभ रखा है। अब आप सबको खैरागढ़ में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करा कर आने वाले 2023 के आम चुनाव के लिए यह संदेश देना है। आने वाला समय भी कांग्रेस सरकार ही रहेगी। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के मतदाताओं से आत्मीयता से मिलन के कारण आम जनता का रुझान भी कांग्रेस की ओर जो है। उसमें मजबूती मिल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *