रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री साहू ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान श्री गणेश चैतन्य, ज्ञान, बल और बुद्धि के प्रतीक हैं। शुभ-लाभ के देवता श्रीगणेश के पूजन से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। इसीलिए सभी पूजन और शुभ कार्य से पूर्व शास्त्रोक्त विधान अनुसार श्रीगणेश की आराधना की जाती है। गणेश चतुर्थी के पुण्य अवसर पर हम सभी श्रद्धापूर्वक अपने आराध्य देव की पूजा करें और मंगमलय पथ पर आगे बढ़ते रहें।
गृहमंत्री साहू ने इस शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि, शांति एवं मंगलमय जीवन की कामना की है।