रायपुर। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजधानी रायपुर में सार्वजनिक दही-हांडी उत्सव समिति के द्वारा दही हांडी मैदान गुढिय़ारी में 8 सितंबर को विशाल दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पहली बार महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों की गोविंदा की टोलियां भी हिस्सा ले रही हैं । इस प्रतियोगिता की शुरुआत शाम 4 बजे से शुरू होगी। सार्वजनिक दही-हांडी उत्सव समिति समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि दही-हांडी प्रतियोगिता में विजयी हुई टीम को 5 लाख 51 हजार रुपये नगद राशि प्रदान की जायेगी ।
प्रतियोगिता शुरू होने के पहले इस दही हांडी मैदान में कुछ विशेष ग्रीसयुक्त मलखंब रहेगा। इसके अलावा छग की लाडली गायिका सुश्री आरू साहू सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा के घंटा बाजा भी आकर्षण का केंद्र रहेगा । दही हांडी प्रतियोगिता में पहली बार महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों की गोविंदा टोलियां भी हिस्सा लेने रायपुर पहुंच रही है । इसके साथ ही अगर कोई भी गोविंदा टोली इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहती है , तो वे महेन्द्र साहू 992684455, लक्की ठाकुर 93005335, निवेश शर्मा 9329733333 से संपर्क कर सकते है। खास बात यह है, कि दही-हांडी प्रतियोगिता में हनुमान मंदिर ट्रस्ट गुढिय़ारी का विशेष सहयोग प्रदान किया गया है ।