खराब भोजन के खाने से 20 से अधिक गायों की मौत…

रायपुर। नवा रायपुरस्थित राजउत्सव मैदान में राजीव युवा मितान सम्मेलन शनिवार की किया गया था जिसमे इवेंट कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है लगभग20 से अधिक गायों की मौत हो गई है। इतने अधिक संख्या में हुई गायों की मौत से आस – पास के गावों में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद वेटरनरी डॉक्टरों की टीम नया रायपुर के तूता गांव जांच करने पहुंच गई है। डॉक्टर पहले बीमार गायों की जांच की जा रही है।

जिसके बाद मवेशियों के मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा। जिस जगह पर ये घटना घटी है। वहां शनिवार को राजीव युवा मितान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इतने संख्या में हुई गायों की मौत पर कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जांच करवा रहे हैं जो दोषी है। उस पर कार्रवाई होगी। बताया जा रहा है कि खराब खाना खाने से कई सारी गाय बीमार हुए हैं।

यह भी पढ़े :- धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र ने किया देवरी स्कूल में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण…

जानकारी के अनुसार नया रायपुर के तूता गांव में खराब खाना खाने से करीब दो दर्जन गायों की मौत हो गई है। इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है, कि गायों की मौत खुले में फेंके गए फूड पैकेट के खाने से हुई है।

आपको बता दें कि जिस जगह पर गायों की मौत हुई है। वहां शनिवार को राजीव युवा मितान सम्मेलन का आयोजन हुआ था। वहीं सम्मेलन में बटने वाले सील बंद खाने पैकेट खुले में फेंके गए थे। इस मामले में इवेंट कंपनी की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है।

आबकारी मंत्री कवासी लकमा का बयान…

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का बयान… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *