रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं ख़ुशहाली की कामना की है।
रक्षाबंधन पर्व पर जारी अपने बधाई संदेश में श्री साहू ने कहा कि रक्षाबंधन का पवित्र पर्व भाई-बहन के एक-दूसरे के प्रति स्नेह, विश्वास, सम्मान और कर्त्तव्य का प्रतीक है। यह पर्व हमारी परम्पराओ का प्रतीक है जो हमें आपस में जोड़ता है। इस दिन बहनें मंगल कामना करते हुए अपने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधती हैं। उन्होंने इस पर्व पर सभी प्रदेशवासियों से अपनी बेटियों, बहनों और महिलाओं को शिक्षा,सुरक्षा,आर्थिक एवं सामाजिक समानता, कौशल विकास प्रदान कर उनकी प्रगति के लिए एक आदर्श समाज का निर्माण करने का आह्वान किया।