कबीरधाम । प्रदेश के वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा में कुम्भकार समाज और वैष्णव समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए दोनो समाज के लोगों और पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सामुदायिक भवन निर्माण होने से दोनो समाज के लोगों को समाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी समाजो को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भवन निर्माण हेतु रियायती दर पर भूमि के साथ ही जरूरी मदद दी भी जा रही है। इस मौके पर कुंभकार समाज और वैष्णव समाज के प्रतिनिधियों ने पूरे समाज की तरफ से सामुदायिक भवन की सौगात के लिए वन मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर श्री कन्हैया अग्रवाल, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, श्री कलीम खान, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, उपाध्यक्ष श्री जमील खान, बोड़ला जनपद उपाध्यक्ष श्री सनत जायसवाल, श्री विजय पाण्डेय, श्री राजेश शुक्ला, श्रीमती रानू दुबे, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, श्री दलजीत पाहुजा, श्री कृष्णकांत सोनी, पार्षद श्री अशोक सिंह, श्री सुनील साहू, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।