0 छत्तीसगढ़ कुर्मी छत्रिय चेतना मंच का प्रशिक्षण शिविर संपन्न
रायपुर। राजधानी में छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच के द्वारा डॉ खूबचंद बघेल जी के जयंती के अवसर में सभी ईकाईयों के मध्य एकीकरण एवं सद्भावना विकास करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण व कार्यशाला वृंदावन हॉल में आयोजित हुई।
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं डॉ खूबचंद बघेल जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर में प्रदेश अध्यक्ष कुर्मि इंजीनियर लक्ष्मी कुमार गहवई ने कहा आज समाज अनेक उपजातियों में बटा उनको एक मंच में लाना हैं और लगातार हमारे समाज और चेतना मंच विगत द्वारा 1993 से यह कार्य कर रही है और चेतना मंच लगातार युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें अपने हक और अधिकारों को जानने समझने और युवाओं को समग्र विकास किस प्रकार से हो हम चेतना मंच के द्वारा लगातार उन्हें कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से दे रहे हैं और आज युवा अपने सर्वांगीण विकास कर रहे।
छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच के युवा प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कौशिक ने बताया समाज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से लेकर आज तक देश और समाज के लिए सर्वोपरि होकर कार्य किया और समाज में कुर्मी समाज की अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर चुका है इसी को देखते हुए हम सभी को अपने समाज के अनुरूप कार्य करना चाहिए चेतना मंच के द्वारा अनेक प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से युवाओं को जागृत किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य रूप से डॉ खूबचंद बघेल जी के सपनों के छत्तीसगढ़ का कुर्मी महासभा के संयुक्त मंत्री ललित बघेल ने प्रकाश डालते हुए कहां की डॉ खूबचंद बघेल जी की आत्मा गांवों में बसती है और उन्होंने छत्तीसगढ़ निर्माण के प्रथम स्वप्न दृष्टा रहे उन्होंने जो प्रदेश निर्माण का सपना देखा और आज उन्हीं के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ बढ़ रहा है और इसमें युवाओं की सहभागिता जरूरी है और खूबचंद बघेल जी अपने जीवन में लगातार गांव गरीब किसान मजदूर के हितों के संरक्षण में लगातार कार्य किया है और उन्होंने अपने कार्यों से देश भर में अपनी अलग पहचान बनाई है और उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों लिखा है।
इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ चेतना मंच के प्रमुख कार्यों को झलकियां और पञ्चाग का विश्वनाथ कश्यप ने प्रस्तुत किया साथ ही समाज और शासन से मिलने वाले लाभ एवं क्रीमी लेयर संबंधित भ्रातिया समाधान तथा आगामी रणनीतिया को आलोक चंद्रवंशी ने प्रस्तुत किया
समाज में महिलाओं की भागीदारी एवं और औचित्य को भगवती चंद्राकर प्रशिक्षण दिया एवं युवाओ की राजनीतिक भागीदारी एवं आगामी रणनीतियों निर्माण को पोषण चंदाकर ने प्रस्तुत किया युवाओं के लिए ग्रामीण वैश्विक आधारित व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु कार्ययोजना को शेखर वर्मा और मनीष टिकरिहा ने प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार गहवई, युवा प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कौशिक,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल नायक, सिद्धेश्वर पाटनवार, बी.आर. कौशिक, प्रदेश महिला अध्यक्ष भारती कश्यप महासचिव डॉ विश्वनाथ कश्यप, प्रदेश कोषाध्यक्ष देवी चंद्राकर, उपाध्यक्ष डॉ बीपी चंद्रा, व्यास कश्यप, सुषमा कश्यप, प्रमोद नायक, क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल, प्रदेश सचिव देवनारायण कश्यप, ऋषि कुमार कश्यप, जमुना प्रसाद पाटनवार ,दिलीप कौशिक ,धर्मेंद्र चंद्राकर, संयुक्त सचिव शकुंतला पाटनवार, तोषण चंद्राकर हेमंत कश्यप, चमनलाल चंद्राकर, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र चंद्राकर ,गेंदराम कश्यप ,माधवनाथ चंद्राकर, जनक राम वर्मा, विश्वनाथ कश्यप, राजेंद्र कश्यप, पुनीत राम कश्यप, पूर्व महासचिव, डॉ. जितेंद्र सिगरौल,ललित बघेल,आलोक चंद्रवशी,भगवती चंद्राकर,पोषण चंद्राकर,शेखर वर्मा, मनोहर लाल चंदेल रतनपुर, प्रेम लाल पटेल पेंड्रा मरवाही, प्रवीण चंद्रा जिला अध्यक्ष शक्ति , दिनेश कुमार जिला अध्यक्ष जिला पेंड्रा मरवाही, भीषण कुमार देशमुख सचिव गरियाबंद, श्री संतोष कौशिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य तखतपुर, गिरीश मायाराम कश्यप चंद्र नंदू कुर्मी समाज अध्यक्ष प्रमोद नायक जिलाअध्य सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर, चोलेश्वर चंद्राकर प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग, रोहित कौशिक, राजेंद्र वर्मा ,ईश्वर लाल पाटनवाद प्रदेश अध्यक्ष पाटनवार समाज, श्रीमती शकुंतला पाटनवार महिला प्रकोष्ठ बिलासपुर, छोटेलाल कश्यप अध्यक्ष कन्हैया कुर्मी समाज लखनपुर, श्रीमती अनुपम कश्यप जांजगीर सहित संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।