0 मुख्यमंत्री बघेल नेता प्रतिपक्ष चंदेल आमने-सामने
रायपुर। मणिपुर में दो युवतियों के साथ गैंगरेप के बाद नग्र घुमाए जाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। छत्तीसगढ़ में भी इस पर राजनीति गर्म है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा तो नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है।
मणिपुर की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि अगर मणिपुर में इस प्रकार की कोई घटना होती है तो निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। अगर कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हैं तो उनको पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश को देखना चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछले 3 महीने से मणिपुर जल रहा है। प्रधानमंत्री ने उसके बारे में एक शब्द भी वक्तव्य नहीं दिया। पहली बार मीडिया के सामने आए। 36 सेकंड बात की। मणिपुर के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा। छत्तीसगढ़ और राजस्थान को भी उसमें लपेट लिया। मणिपुर के मामले में महिला के साथ बलात्कार हुआ।