0 यूपीए सरकार के समय पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम बढ़ने के वास्तविक कारण थे आज मोदी टैक्स के कारण बढ़ी हैं महंगाई
रायपुर। पेट्रोल डीजल रसोई गैस के साथ दैनिक वस्तुओं के दामों में हो रही वृद्धि के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आयी मोदी भाजपा सरकार की मुनाफाखोरी आम जनता के लिए डायन की तरह है।मोदी सरकार के कमर तोड़ महंगाई के आगे आमजनता बेबस हो गई है खाने पीने के सामानों में तो कटोती कर ही रहे थे अब बच्चों के पीने के दूध पौस्टिक आहार एवं बजुर्गो के दवाई में भी कटौती करने मजबूर हो गये है। 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आई मोदी भाजपा की सरकार साढ़े सात साल से जनता से मुनाफाखोरी कर रही है देश में महंगाई बढ़ने का सबसे बड़ा कारण पेट्रोल डीजल में मोदी सरकार के द्वारा वसूले जा रहे भारी भरकम एक्साइज ड्यूटी है।यूपीए सरकार के दौरान जब 410रु में रसोई गैस और 68 रु लीटर में पेट्रोल मिलता था तब भाजपा नेता उसे महंगाई डायन बताते थे आज रसोई गैस1050रु में और पेट्रोल 105रु लीटर में मिल रहा है तब महगाई को डायन बताने वाले भाजपा के नेता गधे के सींग की तरह गायब हो गये है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है मोदी सरकार हम दो और हमारे दो के हित के लिए काम करती है आम जनता से उन्हें कोई लेना देना नहीं है यूपीए सरकार के दौरान जूता चप्पल कपड़ा में किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाता था। मोदी सरकार उसमें भी 8% जीएसटी लगा रही है दर्द निवारक दवा से लेकर गंभीर बीमारी के इलाज में उपयोग आने वाले दवाओं के दामों में भी अब 10% की वृद्धि की जा रही है पहले ही रेल भाड़ा और रेल यात्री किराया में वृद्धि किया गया था अब डीजल के दामों में वृद्धि के चलते सड़क मार्ग से होने वाले परिवहन और यात्रा किराया में भी वृद्धि हो गई है। खाद्य तेल के दाम 2014 के पहले जो 70रु प्रति लीटर था आज वह बढ़कर 180रु से 200 रु लीटर के करीब हो गया है दूध,पनीर,राहर दाल शक्कर मिर्च मसाला पोस्टिक आहार सौंदर्य प्रसाधन तोष बिस्किट चाय पत्ती फल सब्जी के भी दाम में 30% की वृद्धि हो गई है ।टायर ट्यूब आयल ग्रीस मोटर पार्ट्स, सीमेंट स्टील,इलेक्ट्रिक सामान पंखा कूलर टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसका मूल कारण मोदी सरकार के द्वारा की गई इंडस्ट्रियल डीजल की कीमत मे25 रु प्रति लीटर की वृद्धि एवं आम उपभोक्ताओं को मिलने वाले पेट्रोल डीजल के दामों में रोजाना हो रहे मूल्यवृद्धि सबसे बड़ा कारण है।