रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के बड़े नेता और जिला भाजपा एक्टिव मोड पर है क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने ली अहम बैठक वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा सांसद सुनील सोनी पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित अन्य वरिष्ठ नेता मनचस्त रहे , रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने जा रही प्रधानमंत्री मोदी की विशाल आमसभा से पूर्व 150 लोगो ने वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया युवाओं का प्रतिसाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बहुत ही अच्छा है और यह उसी का प्रमाण है की क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल संगठन महामंत्री भाजपा पवन साय , बृजमोहन अग्रवाल , सुनील सोनी राजेश मूणत अध्यक्ष जयंती पटेल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में प्रवेश करने वाले सभी युवाओं का भाजपा का पटका पहना कर विधिवत भाजपा प्रवेश करवाया गया युवाओं ने कहा की वे सभी केंद्र सरकार की विकाशोन्मुखी सोच , युवाओं के भविष्य निर्माण हेतु किए जा रहे नितनये प्रयसो और प्रबल राष्ट्रनीति से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं युवाओं ने कहा की भाजपा में शामिल होने के पीछे मुख्य वजह राष्ट्रोत्थान में किए जा रहे इस हव्य हेतु अपनी छोटी सी आहुति देना है जिससे राष्ट्रविकास हेतु बार बार लगातार नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत नेतृत्वकर्ता और भाजपा जैसी सशक्त राष्ट्रवाद की भावना वाली स्थाई सरकार केंद्र में आती रहे ।
आमसभा हेतु स्थल निरीक्षण किया जा चुका गई क्योंकि रायपुर शहर में पीएम मोदी की विशाल आमसभा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 2 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है ऐसे में रायपुर शहर जिला भाजपा के कंधे पर एक बड़ी जिम्मेदारी इस सभा के रूप में आई है जिसको लेकर आज शहर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया एवं सभी जिला एवं मंडल प्रभारियों को निर्देशित किया गया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर रायपुर शहर जिला के प्रत्येक कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर वालेंटियर की तरह कार्य करना है क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री की सभा से संबंधित समस्त विषयों पर चर्चा करने हम सभी यहां उपस्थित है और शुभ संकेत देखिए की आज ही 150 से अधिक युवाओं ने भाजपा का दामन थामा है यह भाजपा और नरेंद्र मोदी का वैचारिक प्रभाव ही है की इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने युवा भाजपा में शामिल हुए प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कमोबेश यही स्थिति है मोदी जी जहां जाते हैं वहां लोग स्वतः भाजपा के साथ हो जाते हैं
आज आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम की पूर्ण तैयारियां करना है इतने बड़े जन समुदाय के लिए बहुत सारी व्यवस्थाएं और जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज की आवश्यकता है ऐसे में हमें चाहिए अपने सभी मोर्चा प्रकोष्ठ को जिम्मेदारियां देकर कार्यक्रम की सफलता के लिए गंभीरता से कार्यक्रम की सफलता हेतु जीतोड़ मेहनत करें।
रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से सभा हेतु विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा की इतने बड़े आयोजन से हम सभी के कंधे पर एक बड़ी जिम्मेदारी आई है आगामी 7 तारीख को मोदी जी का आगमन हमारे शहर रायपुर में होने जा रहा है स्वभाविक बात है अपने प्रधानमंत्री को देखने और सुनने एक बड़ा जन समुदाय रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर उपस्थित रहेगा हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है की कार्यक्रम की व्यवस्थाएं पूर्णरूपेण सफलता के साथ हो सके ।