मुंबई। दुनिया के सबसे बड़े अमीर कारोबारी एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला जल्दी से जल्दी भारत आने को तैयार है। उनका इतना कहना था कि टेस्ला का शेयर रॉकेट बन गया। कंपनी का शेयर 5.34 फीसदी की छलांग लगाकर बंद हुआ। इससे मस्क की नेटवर्थ में 9.95 अरब डॉलर यानी करीब 8,16,31,64,07,500 रुपये का इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 243 अरब डॉलर पहुंच गई है। पिछले महीने मस्क ने कहा था कि उनकी कंपनी एक नई फैक्ट्री के लिए इस साल के अंत तक जगह फाइनल करेगी। उनका कहना था कि भारत नए प्लांट के लिए एक इंटरेस्टिंग जगह है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टेस्ला के भारत में निवेश करने की संभावना बढ़ गई है। इस कारण कंपनी के शेयरों में मंगलवार को भारी तेजी देखने को मिली। इसके पहले पिछले साल टेस्ला ने भारत में आने की योजना छोड़ दी थी। उसका कहना था कि भारत में गाड़ियों पर इम्पोर्ट टैक्स बहुत ज्यादा है। लेकिन हाल के दिनों में फिर कंपनी भारत में अपनी संभावनाएं तलाश रही है। मोदी सरकार चाहती है कि टेस्ला भारत में अपना प्लांट लगाए लेकिन टेस्ला पहले इम्पोर्ट करके भारतीय बाजार की थाह लेना चाहती है। लेकिन इसके लिए टैक्स में भारी कटौती की मांग कर रही है। इसी बात पर पेच फंसा हुआ है। लेकिन मोदी और मस्क की मुलाकात के बाद कंपनी ने ट्वीट किया कि भारत में भारी निवेश किया जा सकता है। भविष्य में भारत और टेस्ला के बीच रिलेशनशिप हो सकती है। मस्क की नेटवर्थ में इस साल 106 अरब डॉलर की तेजी आई है। वह दूसरे नंबर पर मौजूद फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट से काफी आगे निकल चुके हैं। आरनॉल्ट की नेटवर्थ 197 अरब डॉलर है। मंगलवार को इसमें 5.75 अरब डॉलर की गिरावट आई। इस लिस्ट में जेफ बेजोस (150 अरब डॉलर) तीसरे, लैरी एलिसन (136 अरब डॉलर) चौथे और बिल गेट्स (132 अरब डॉलर) पांचवें नंबर पर हैं। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी 88.4 अरब डॉलर के साथ 13वें नंबर पर हैं। लेकिन अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दो स्थान फिसलकर 21वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 1.51 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 61.4 अरब डॉलर रह गई है।