ड्राइवर-कंडक्टर की हड़ताल से थमे लो फ्लोर बसों के पहिए

0 सैलरी कटौती और पीएफ जमा ना होने से नाराज कर्मचारियो ने किया हंगामा

भोपाल। अपनी मांगो को लेकर लो फ्लोर बसों के ड्राइवर-कंडक्टर की हड़ताल से राजधानी भोपाल में लो फ्लोर बसों के पहिएसोमवार को थम गये। हड़ताल के चलते बस में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा साथ ही ऑफिस कर्मचारी और स्कूल कालेज जाने वाले विद्यार्थियों को सुबह से मशक्कत करनी पढ़ी। जानकारी के अनुसार अपनी सैलरी कटौती और पीएफ जमा न होने से नाराज ड्राइवर और कंडक्टर ने सोमवार सुबह हड़ताल का ऐलान कर दिया। इसके बाद उन्होंने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के निराकरण की मांग की। इस दौरान बैरागढ़ और बागसेवनिया डिपो पर कर्मचारियों ने प्रर्दशन कर जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं आक्रोशित ड्राइवर-कंडक्टर ने आंदोलन को प्रदर्शित करने के लिए बीआरटीएस रोड पर चक्काजाम कर दिया। कर्मचारियो का कहना है कि वो अपनी समस्याओं से कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा चुके थे, लेकिन हर बार आश्वासन मिलने के बाद जब समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तब उन्होंने बीसीएलएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *