रायपुर। बहुमूल्य सोने चांदी के जेवरात हर किसी को पसंद है लेकर इसके व्यापार करने वाले लोग भी अब ठगी करने लगे हैं । मामला रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां दिल्ली जोहरी बाजार निवासी एक सोने चांदी के व्यापारी ने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए संतोष सोनी जो टीकमगढ़ का निवासी है,जो देशभर में सोने, चांदी के साथ हीरे जवाहरात आभूषणों की घूम घूम कर ब्रोकरी करता है । आरोपी संतोष में व्यापारी को अपने जाल में फंसा कर उसके गहनों को महंगी कीमतों में बेचने का झांसा देकर लगातार दो-तीन बार व्यापार किया और उसके द्वारा क्रय किए हुए सामान की राशि व्यापारी तक पहुंचा दी थी । आरोपी और व्यापारी के बीच पिछले वर्ष 2022 में चार माह में करोड़ों रुपए के गहनों का क्रय विक्रय का काम हुआ लेकिन 15 मई के एक डील में जो एक करोड़ 75 लाख रुपए की थी , उसमें आरोपी संतोष जिस व्यापारी को यह गहने बेचे थे । गहने खरीदने वाले व्यापारी ने प्रदीप राय संपर्क से कर 45 लाख रुपए के गहने डिजाइन पसंद नहीं आने की बात पर वापस कर दिए थे । लेकिन शेष ₹1 करोड़ 30 लाख की राशि पर लालच बढ़ गई और उसने कोई राशि वापस नहीं की गई । जिस पर व्यापारी ने रायपुर आकर थाना कोतवाली में आरोपी संतोष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी पुलिस ने। जिस पर आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 406, 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आज आरोपी संतोष सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 02 नग हीरे व सोने के नेकलेस एवं कान की इयरिंग तथा रत्न जड़ित आभूषण जो 30 लाख रूपये के थे जप्त कर लिए पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है ।