0 बजरंग दल के गुंडे आईएसआईएस के जासूस
खंडवा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आये दिन राजनीतिक धमाका करते रहते हैं। अब उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी के डंपर रजिस्ट्रेशन पर सवाल उठाने के साथ ही बजरंग दल को आईएसआईएस का जासूस बताकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार शुरू कर दिया था।उनकी पत्नी के नाम पर रीवा में फर्जी पता देकर डम्परों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसकी जांच सरकार ने अपने प्रभाव से रोक दी। गलत जानकारी देना और गलत पता देना अपराध है। हमारी सरकार आएगी तो हर भ्रष्टाचार का प्रकरण खोला जाएगा, हर भ्रष्टाचारी को सजा दी जाएगी।
राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के गांव जैत गया था। वहां नर्मदा जी में मशीनों से रेत निकाली जा रही है। वहां के स्थानीय लोगों से मैंने पूछा कि विरोध क्यों नहीं करते तो उन्होंने कहा कि यहां मार्शल लॉ लगा है। इसका मतलब समझ जाएं कि किसका मार्शल लॉ लगा हुआ है। ग्रीन ट्रिब्यूनल का आदेश है कि वहां मशीनों से रेत नहीं निकली जा सकती। जबकि वहां पर एक हाथी के ऊपर दूसरा हाथी खड़ा कर दें, नदी में इतना बड़ा गड्ढा करके रेत निकाली जा रही है।
बजरंग दल पर हमला बोलते हुए दिग्विजय ने कहा कि हमारे आराध्य बजरंगबली हैं। उनकी तुलना बजरंग दल के गुंडों से भाजपा करती है। बजरंग दल के गुंडे आईएसआईएस के लिए जासूसी करते हैं। हम सरकार में आए तो इन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाएंगे।