0 अनुमति देने वाले एसडीओ को थमाया गया नोटिस
रायपुर। कांकेर जिले के एक जलाशय में डूबा मोबाइल फोन तलाशने के लिए डेम खाली करवा देने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया था। मीडिया और सोशल मीडिया में इस मामले पर हल्ला मचने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डैम खाली करने वाले खाद्य निरीक्षक पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कांकेर जिला कलेक्टर ने इस मामले में डैम खाली करने की अनुमति देने वाले एसडीओ को भी नोटिस जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के परलकोट जलाशय में गिरा मोबाइल फोन निकालने के लिए 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी व्यर्थ बहा दिया गया। 3 दिन तक पंप लगाकर डैम का पानी खाली कराया गया। कहा जा रहा है कि इस पानी से लगभग डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। कोयलीबेड़ा ब्लॉक में पदस्थ खाद्य निरीक्षक राजेश अपने दोस्तों के साथ परलकोट बांध गए थे उस दौरान उनका कीमती मोबाइल डेम में गिर गया। आसपास के ग्रामीणों और गोताखोरों को लगाकर मोबाइल तलाश तो लिया गया लेकिन इस बीच मोबाइल की तलाश में डैम खाली कराने से पानी की बर्बादी हुई, इसे मुख्यमंत्री ने काफी गंभीरता से लिया है। इस मामले में जल संसाधन विभाग के एसडीओ धीवर को भी नोटिस थमाया गया है। बताया जा रहा है कि धीवर का कहना है कि नियमानुसार 5 फीट तक पानी को खाली कराने की इजाजत मौखिक तौर पर दी गई थी लेकिन 10 फीट से ज्यादा पानी निकाल दिया गया। 3 दिन तक पंप चालू करके पानी निकाला गया। कहा जा रहा है कि इस तरह पानी की बर्बादी पर केवल निलंबन की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। इस मामले में प्रकरण दर्ज होना चाहिए।