जबलपुर। क्राइम ब्रांच व माढ़ोताल पुलिस ने कल मुखबिर की सूचना पर कचरा प्लांट के पास ग्रीन सिटी रोड पर तीन संदिग्ध युवकों की तलाशी के दौरान दो पिस्टल, एक कट्टा व तीन कारतूस जब्त किये। आरोपियों के खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर उन्हें अभिरक्षा में लेकर हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे शर्मा ने बताया कि कल रात क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि कचरा प्लांट के पास ग्रीन सिटी रोड पर राहुल उर्फ छोटे सरकार चौधरी अपराध करने की नियत से कट्टा खोंसे तथा शंकर नगर मरघटाई के पास अवी उर्फ राहुल अहिरवार एवं कटंगी बाईपास ब्रिज के नीचे मोहित उर्फ पासा विश्वकर्मा पिस्टल एवं कारतूस बेचने की फिराक में खड़े हैं। क्राइम ब्रांच व माढ़ोताल पुलिस की साझा टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर हुलिये के आधार पर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान छोटे सरकार की पेंट की जेब से एक देशी कट्टा, एक कारतूस मिला। वहीं अवी उर्फ राहुल अहिरवार व मोहित उर्फ पासा के पास से १-१ देशी पिस्टल मिली। जिसमें एक-एक कारतूस लोड थी। पकड़ा गया आरोपी मोहित उर्फ पासा शातिर बदमाश है। जिसके खिलाफ माढ़ोताल थाना में सात अपराध दर्ज हैं।