भूपेश सरकार ने महिलाओं के साथ अन्याय किया शराबबंदी का झूठा वादा कर घर बर्बाद किया :- शालिनी

0 भाजपा महिला मोर्चा का चक्काजाम गुरूजी चौक पर

0 गंगाजल की कसमे खा कर शराबबन्दी की जगह हजारो करोड़ का घोटाला महिलाओं से वादाखिलाफी

रायपुर। भाजपा की महिला इकाई महिलामोर्चा ने भूपेश सरकार के 2000 करोड़ के शराब घोटाले के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन किया राजधानी के व्यस्ततम चौराहे में प्रमुख गुरूजी चौराहे पर महिला मोर्चा की सैकड़ो कार्यकर्ता पहुँची और चक्काजाम किया महिला मोर्चा पदाधिकारियो का कहना है कि यह जो आज भूपेश सरकार घोटालो ऊपर घोटाले कर रही सत्ता की मलाई खा रही है इस सत्ता में योगदान छत्तीसगढ़ की माताओ बहनो का है जिन्होंने शराबबन्दी के वादे को सहीं मानकर आपको एकतरफा मतदान किया और आपकी सरकार बनी पर आज की वस्तुस्थिति यह है कि 36 वादों में 6 वादे भी पूरा ना कर पाने वाली सरकार ने महिलाओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया है और उनके साथ छल किया है , घरेलु हिंसा में छत्तीसगढ़ का स्थान दिनों दिन आगे आता जा रहा है जिसकी मुख्य वजह शराब और नशा है और प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार शराबबन्दी तो दूर की बात हजारो हजार करोड़ का घोटाला कर बैठी ऊपर से बेशर्मी यह की यदि छत्तीसगढ़ की कोई माता महतारी यदि भूपेश बघेल के स्क्रिप्टेड भेंट मुलाकात में शराबबंदी का सवाल करे तो भूपेश बघेल बेशर्मी से जवाब देते हैं कि पीना बन्द क्र दो शराब अपने आप बन्द हो जायेगी , शराबबंदी का विरोध करने पहुँची महिला मोर्चा की बहनो ने गुरूजी चौक पर जमकर नारे बाजी की और लगभग घण्टे भर वहाँ का यातयात बधित रहा , महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा संतोष साहू चक्काजाम कार्यक्रम में उपस्थित थे प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजपूत ने कहा कि यदि भूपेश बघेल और काँग्रेस सत्ता की लालच में घर घर जाकर महिलाओं से झूठा वादा करके सत्ता हासिल कर सकती है तो भाजपा महिला मोर्चा की बहने भी इस झूठी और दगाबाज सरकार को उखाड़ फेंकने घर घर जाएगी और प्रदेश की बहनो को जगाएगी इस झूठी सरकार के ढोंग से बचने जागरूक करेगी और इस वादाखिलाफी वाली सरकार को कुर्सी से उतार कर जमींन में पटक देगी , जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि यदि प्रदेश की माताएं बहने सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाना जानती है तो धरातल पर लाना भी भूपेश बघेल को हजारो करोड़ के घोटाले में अपना पक्ष सबके सामने रखना चाहिए लेकिन वो तो घोटाले बाजो के पक्षकार और प्रवक्ता बने फिर रहे है ।


सीमा संतोष साहू ने कहा कि यदि भूपेश सरकार या कोई काँग्रेसी इस चक्काजाम को सिर्फ सांकेतिक मान रही है तो यह उनकी भूल है यह शंखनाद है इस अराजक वादाखिलाफी वाली सरकार के खिलाफ हम तब तक कोई ना कोई कार्यक्रम जब तक उन्हें सत्ता से उतार नहीं फेंकते ।
रायपुर प्रभारी सुषमा खालको एवं सरला कोसरिया विशेष रुप से उपस्थित रही l साथी महिला मोर्चा से  मिली बनर्जी, पुष्पा साहू, आशा दुबे हरशीला रूपाली शर्मा, प्रीति परगनियां, स्वप्निल मिश्रा, वंदना मुखर्जी, कामिनी देवांगन , सुषमा निर्मलकर, तिलेश्वर धुरंधर, प्रीति अग्रवाल,उर्मिला शर्मा, ज्योति ठाकुर, फूलमनी , पुष्पा सहारे, सरोज साहू, दीपा साहू, मीना सेन, गायत्री नवरंगे, उर्मिला देवांगन, ललिता यादव, गौरी यदु, कमल रंधावा, प्रीति राऊत आदि प्रदेश एवं जिले की महिला मोर्चे की सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *