मुख्यमंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि…

0 गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद दीपक बैज, फूलोदेवी और डीजीपी जुनेजा भी पहुंचे दंतेवाड़ा

जगदलपुर। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार सुबह स्टेट हैंगर से दंतेवाड़ा पहुंचे। उनके साथ राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भी दंतेवाड़ा पहुंचे थे। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

26 अप्रैल को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर गांव के पास सड़क पर आईईडी प्लांट कर रखा था। इसके पहले नक्सलियों ने अरनपुर और आसपास के जंगलों में अपने मूवमेंट की झूठी खबर फैला दी थी। नक्सलियों के झांसे में डीआरजी तथा अन्य सुरक्षा बलों के जवान आ गए। सूचना को सच मानकर सुरक्षा बलों के जवान अलग – अलग चारपाहिया वाहनों से सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। सर्चिंग पूरी कर लौटते समय डीआरजी का वाहन आईईडी की चपेट में आ गया। वाहन के पहिए के दबाव से प्लांटेड आईईडी में ब्लास्ट हो गया और डीआरजी जवानों के वाहन के परखच्चे उड़ गए। उस पर सवार सभी दस डीआरजी जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की मृत्यु हो गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि सड़क पर तीन फीट से भी ज्यादा गहरा और लगभग दो मीटर चौड़ा गड्ढा हो गया। नक्सली विस्फोट की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल दंतेवाड़ा, डीआरजी तथा अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारी और जवान एम्बुलेंस तथा अन्य संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचे थे। कई शहीद जवानों के शवों के टुकड़े दूर दूर तक बिखरे हुए थे, जिन्हें एकत्रित किया गया। सभी शहीदों के शवों को कल ही दंतेवाड़ा ले आया गया था, जहां उन्हें पुलिस लाइन में रखा गया। शहीदों को पुलिस लाइन में ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद दीपक बैज, फूलोदेवी नेताम, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, दंतेवाड़ा कलेक्टर, एसपी तथा सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि और सलामी देने के बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उनके गृहग्रामों के लिए रवाना किए गए। शव लेने के लिए शहीदों के परिजन दंतेवाड़ा पहुंचे थे।
अरनपुर आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए डीआरजी के सभी शहीद जवान आदिवासी समुदाय से थे।
वाहन चालक धनीराम यादव की बेटी बसंती शव लेने दंतेवाड़ा पुलिस लाइन पहुंची थी। बसंती ने कहा कि मैंने पापा को मना किया था कि जवानों को लेकर उस इलाके में मत जाइए। वहां बड़ा खतरा रहता है। पापा मेरी बात नहीं माने और यह कहते हुए चले गए कि जल्द घर लौटूंगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वाहन चालक धनीराम यादव की बेटी बसंती यादव तथा अन्य शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके परिवारों के इन सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है और यह जंग हमारे जवान जल्द जीत लेंगे।

 

सूत्र बता रहे हैं कि दंतेवाड़ा जिले में सक्रिय ईनामी नक्सली कमांडर देवा और उसके करीब डेढ़ सौ सहयोगियों की अरनपुर इलाके के जंगलों में मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बल सर्चिंग पर निकले थे। कहा जा रहा है कि देवा और उसके सहयोगी वहां मौजूद भी थे। इन नक्सलियों ने दूर के एक पेड़ पर चढ़कर बारूदी विस्फोट को अंजाम दिया। बताया गया है कि नक्सलियों ने भारी मात्रा में आईईडी को सड़क के अंदर दबा रखा था। उसके तारों को जमीन के अंदर बिछाते हुए वे पेड़ तक ले गए थे। जैसे ही डीआरजी का वाहन टॉरगेट वाली जगह पर पहुंचा, नक्सलियों ने तारों को आपस में जोड़कर विस्फोट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *