रायपुर। मौसम विभाग ने फिर से 18 घंटे के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश, ओलाबारी और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
छत्तीसगढ़ में शनिवार को अंधड़, बारिश के बाद गाज गिरने से मनेंद्रगढ़ में 3 लोगों की मौत हो गई थी। विशेषज्ञों ने आने वाले 2 दिनों में फिर एक बार पूरे प्रदेश में बारिश, बिजली और अंधड़ चलने के आसार जताए हैं। हालांकि आज रायपुर में बारिश की संभावना कम है लेकिन प्रदेश के बाकी जिलों में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।
बैकुंठपुर जिले में हवा की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
बैकुंठपुर जिले में हवा की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की सबसे ज्यादा रफ्तार से बैकुंठपुर जिले में आंधी चली। जशपुर में हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे थी। इसी तरह बस्तर संभाग में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चली है। रायपुर और दुर्ग संभाग में हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी। बिलासपुर जिले में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। जिससे लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ और धमतरी जिले के कई स्थानों में ओले भी गिरे जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने साथ ही अंधड़ चलने और एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है।
प्रदेश के बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, कबीरधाम,रायगढ़,कोरबा, कांकेर और कोंडागांव जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और अंधड़ चलने साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
बैकुंठपुर 2.5, जशपुर 9.5, बिलासपुर 4.0, रायगढ़ 0.5, सारंगढ़ 16.0, महासमुंद 14.0, कबीरधाम 4.5, राजनांदगांव 3.0, धमतरी 17.0 कांकेर, 13.5 नारायणपुर 12.5, बीजापुर 4.5, रायपुर 10, अंबिकापुर 4, पेण्ड्रा रोड 15। मिलीमीटर वर्षा हुई। आगले 2 दिनों में मौसम में फिर बदलाव होने की संभावना है।