तीन मालगाड़ि‍यां एक साथ आपस में टकराई, लोको पायलट की मौत, दो अन्य घायल

शहडोल। मध्‍य प्रदेश के ‎सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां तीन मालगाड़ि‍यां आपस में टकरा गई, ‎जिसके कारण एक लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जब‎कि दो रेलकर्मी घायल हुए हैं। ‎मिली जानकारी के अनुसार यहां शहडोल से सटे ‎सिंहपुर स्टेशन पर आज सुबह लगभग 6.25 बजे भीषण रेल दुर्घटना हुई है। तीन मालगाड़ि‍यां के आपस में टकराने से मौके पर भारी अफरातफरी मच गई। इधर तीन ट्रेन के आपस में टकराने से रेल महकमे में हड़कंप मच गया। दिल दहला देने वाले इस हादसे में 1 लोको पायलट की मौत हो गई, जबकि 2 अन्‍य रेलकर्मियों के घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। यहां मौके पर तैनात कर्मचारियों को शुरुआत में कुछ समझ में नहीं आया कि अचानक यह कैसे हो गया। इस सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि जब एक ट्रैक पर पहले से ही मालगाड़ी खड़ी थी तो दूसरी ट्रेन को उसी लाइन पर आने का सिग्‍नल कैसे दिया गया? ‎मिली जानकारी के अनुसार, तीन मालगाड़ी के एक साथ दुर्घटनाग्रस्‍त होने की यह घटना सुबह 6:25 बजे हुई। शहडोल से सटे सिंहपुर रेलवे स्‍टेशन पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी। सुबह अचानक एक दूसरी मालगाड़ी आकर उससे टकरा गई। दुर्घटना के वक्‍त एक और मालगाड़ी सिंहपुर स्‍टेशन से गुजर रही थी जो इसकी चपेट में आ गई। हादसा इतना भयानक था कि रेल इंजन में आग लग गई। मालगाड़ी के डिब्‍बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। भीषण हादसे के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। अ‎धिकारी घटना की तफ्तीस में जुटे हुए हैं। फिलहाल यह पता नही चल सका है कि जब एक लाइन पर पहले से ही मालगाड़ी खड़ी थी तो दूसरी ट्रेन को उसी ट्रैक पर आने की अनुमति कैसे मिल गई? इस सवाल का जवाब छानबीन के बाद ही मिल सकेगा। गौरतलब है ‎कि सिंहपुर रेलवे स्‍टेशन बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर पड़ता है। एक के बाद एक 3 मालगाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। गनीमत यह रही कि जिस वक्‍त यह भीषण रेल हादसा हुआ, उस वक्‍त सिंहपुर रेलवे स्‍टेशन पर कोई यात्री ट्रेन नहीं थी। उस वक्‍त कोई पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजर भी नहीं रही थी, नहीं तो बड़ी संख्‍या में लोग हताहत हो सकते थे। तीन मालगाड़ियों के आपस में टकराने से घटनास्‍थल का नजारा बहुत डरावना था। कई बोगियां पटरी से उतर गई थीं। वहीं, रेल के इंजन में आग भी लग गई थी।

ये 10 ट्रेनें हुई रद्द

बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

2. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

3. अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

4. अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

5. मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

6.अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

7. शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

8. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

9. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

10. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी.

पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां
1.दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी.

गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां
1. ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द.

2. ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द

3. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
1. बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया

2. अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *