राष्ट्रीय रिटेल शिखर सम्मेलन में आज जीएसटी कर प्रणाली के सरलीकरण,डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं डिजिटल पेमेंट पर चर्चा हुई-अमर पारवानी

0 कैट एवं चैम्बर ने प्रवीण खण्डेलवाल को रेल्वे, फूड एण्ड़ सेफ्टी एवं जीएसटी सरलीकरण हेतु ज्ञापन सौंपा

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का “राष्ट्रीय रिटेल शिखर सम्मेलन“ का शुभारंभ है, जिसमें देश के सभी राज्यों के व्यापारी नेताओं के अलावा गैर-कॉर्पोरेट क्षेत्र के प्रमुख नेता भी शामिल रहे । देश में रिटेल का एक बड़ा गठबंधन बनाने के लक्ष्य को सामने रखते हुए इस सम्मेलन में परिवहन, एसएमई, स्वयं सहायता समूहों, महिला उद्यमियों, हाकर्स और खुदरा व्यापार के अन्य क्षेत्रों के नेताओं भी शामिल रहे। शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने किया।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि राष्ट्रीय रिटेल शिखर सम्मेलन में आज पहले दिन जीएसटी कर प्रणाली के सरलीकरण पर चर्चा के अलावा, डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं डिजिटल पेमेंट, ई-कॉमर्स नीति की तात्कालिकता और ई-कॉमर्स के लिए एक नियामक पर चर्चा की गई। श्री पारवानी ने कहा कि आज का व्यापार पहले जैसे नहीं रहा है। अब व्यापार में तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। हमें अपने व्यापार को डिजीटल करना होगा। अन्यथा हम बडे-बडे़़़ कम्पनियों के आगे नतमस्तक हो जायेगे। साथ ही आज के व्यापार को देखते हुए हमें डिजीटल पेमेन्ट को बढ़ावा देना चाहिए। अभी ठेले पर गुपचुप, सब्जीवाले के पास स्वैप मशीन है। श्री पारवानी ने आगे कहा कि जीएसटी के सरलीकरण हेतु कैट श्वेत पत्र जारी करेगा। तथा आगामी 15 मई को केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रीयों एवं अधिकारियों को जीएसटी के सरलीकरण हेतु ज्ञापन सौंपा जायेगा।

श्री पारवानी ने आगे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण विषय है कि ई-कॉमर्स हमारे आने वाली पीढ़ी को प्रभावित करेगी। पिछले 75 वर्षो से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे इसमे हमारे लगभग 3 पीढ़ी खपके व्यापार मे लेबल अर्जित किया है। हमे अपने-अपने व्यापार को इस प्रकार से बरकरार रखने के लिए किस तरह से ई-कॉमर्स को सेनेर्जी बनाया जाना चाहिए। ताकि अपने- अपने पारपरिक व्यापार को बढाया जा सके। ई-कॉमर्स को हमारे व्यापार मे कैसे सम्मलित करना होगा। जिससे की हमारे व्यापार पीढ़ी दर पीढी चलती रहे। हमे इस पर विचार करना होगा।

श्री पारवानी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर ने श्री  खण्डेलवाल को रेल्वे द्वारा दी जानी वाली सीनियर सिटीजन की छूट को पुनः बहाल करने एवं रायपुर से अहमदाबाद दूरंदो सुपरफास्ट ट्रेन चलाये जाने हेतु तथा खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को थ्वैज्ंब् के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने की अनिवार्यता के सम्बंध में तथा जीएसटी के सरलीकरण हेतु ज्ञापन सौपा। श्री खण्डेलवाल ने उपरोक्त ज्ञापन का ध्यानपूर्वक अवलोकन किया और सकारात्मक आस्वासन दिया।

श्री खण्डेलवाल ज्ञापन सौपते समय कैट के पदाधिकारी , युवा टीम के पदाधिकारी एवं चैम्बर के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अवनीत सिंह, अमर धींगानी, विजय पटेल, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, प्रीतपाल सिंह बग्गा, सूरज उपाध्याय, नीलेश मुंदडा, कान्ति पटेल, भगवान दास अग्रवाल, शंकर बजाज,, दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, भूपेन्द्रर सिंह खालसा, परविन्द्रर सिंह, सर्वेश दौलतानी, एवं सुरेन्द्रर सिंह आजमानी आदि।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *