भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को तालिबान बना रहे हैं- साव

0 युवक की नृशंस हत्या पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में
भुनेश्वर साहू नामक युवक की निर्मम हत्या को तालिबानी बताते हुए भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला है। श्री साव ने इसे हृदय विदारक घटना करार देते हुए कहा कि कांग्रेस राज में दरिंदगी की हदें पार हो रही हैं। कुछ दिन पहले ही सुकमा में गौ मांस दिखाते हुए गाली गलोच और धमकियां देते हुए एक वीडियो वायरल किया गया था। अब एक निर्दोष नौजवान की तालिबानी तरीके से बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई। कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है। प्रदेश का युवा छत्तीसगढ़ को तालिबान नहीं बनने देगा। कांग्रेस को जनता उसके षड्यंत्र का माकूल जवाब देगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बेमेतरा के बीरनपुर गांव में साहू समाज के एक युवक की निर्मम हत्या जिस तरह से हुई है, यह अत्यंत निंदनीय और अत्यंत हृदयविदारक घटना है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक निर्दोष युवक की जिस प्रकार से निर्मम हत्या की है, उनकी माता को सभी ने बिलखते हुए देखा है, यह भूपेश बघेल के राज में दरिंदगी की हद है। दिनदहाड़े एक युवक की हत्या झकझोर देने वाली वारदात है। अभी सुकमा जिले में गौ मांस दिखाकर गाली गलौज का वीडियो वायरल किया गया। लगातार इस तरह की घटनाएं भूपेश बघेल के संरक्षण में हो रही हैं। स्पष्ट तौर पर भूपेश बघेल इस तरह की वारदातों को बढ़ावा दे रहे हैं। संरक्षण दे रहे हैं। यदि ऐसा नहीं है तो छत्तीसगढ़ में इस तरह के हालात निर्मित कैसे हो गए। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में सामाजिक विघटन की राजनीति कर रहे हैं। तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं और राज्य में इस तरह की अराजकता फैल गई है कि कानून का कोई भय नहीं रह गया है। क्योंकि सरकार के संरक्षण में एक वर्ग विशेष को खुली छूट मिली हुई है जबकि हिंदू समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है। कवर्धा की घटना इसकी सबसे बड़ी मिसाल है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज नहीं है। दिनदहाड़े सामूहिक आक्रमण कर निर्दोष हिंदुओं को मौत के घाट उतारा जा रहा है। यहां भूपेश बघेल इस बात को समझें कि छत्तीसगढ़ का कोई भी नौजवान छत्तीसगढ़ को तालिबान नहीं बनने देगा। आने वाले समय में जनता उन्हें तुष्टिकरण की षड्यंत्रपूर्ण राजनीति का करारा जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *