आई.पी.एल के मद्देनजर सट्टा सफाई अभियान…

0 कई सटोरिये गिरफ्तार

(सत्यप्रकाश दुबे)रायपुर। आईपीएल सट्टे के खिलाफ राजधानी पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है।

 

इसी सिलसिले में एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गली नं. 07 स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टा संचालित कर रहे हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मनोज ध्रुव द्वारा प्रभारी एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थानपर दबिश दी गई। कार्यवाही के दौरान मकान के अंदर कमरे में 8 व्यक्ति उपस्थित थे, जिनसे पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम सूरज नागदेव, शेख नईम, कृष्णा पोपतानी, राहुल होलानी, लोकेश मेश्राम, वीरेन्द्र कुमार सारथी, अमित भट्ट एवं सूरज मिश्रा बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आईपीएल के बीते मैचों में लाइन लेकर ऑनलाइन सट्टा संचालन करने के साथ ही शुक्रवार को आयोजित होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालन करने की तैयारी कर रहे थे। सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 नग मोबाइल फोन, 1 नग लेपटॉप, 13 नग अलग-अलग बैंक का एटीएम कार्ड, नकदी 5500 रुपये, 1 वाईफाई कुल कीमती लगभग 2,20,000 रुपये तथा करोड़ों रुपये के क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब जप्त कर सटोरियों के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट एवं छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस के अनुसार आईपीएल क्रिकेट सट्टा/सट्टा एवं जुआ खेलने/खिलाने वालों पर लगातार नजर रखते हुए लगातार कार्यवाही की जाएगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *